OnePlus 12R मार्केट में तहलका मचाने आ गया ONE PLUS का यह नया स्मार्टफोन इसके फीचर जानकर हैरान रह जाएंगे आप

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 12R भारत में लॉन्च किया । वनप्लस एक बेहतर स्मार्टफोन मेकर कंपनी है।वनप्लस का भारत में अच्छी फैन बेस हैं। ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनी के बाद बेहतर स्मार्टफोन के लिए फ़ोन यूजर्स वनप्लस की तरफ जाते हैं। इसलिए वनप्लस कंपनी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं होने देतीं और हमेंशा अपने स्मार्टफोन में कुछ नया फीचर लाने की कोशिश करती है। अगर आप भी वनप्लस के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इस फोन में बहुत सारे दमदार फीचर ,प्रोसेसरऔर बेहतरीन कैमरा दिया है इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 39,999 है वनप्लस कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है तो आईए जानते हैं OnePlus 12R  के कुछ बेहतरीन फीचर जो अभी तक इस प्राइस रेंज में किसी भी कंपनी के फोन में देखने को नहीं मिला

 

OnePlus 12R Specification:

Category Specification
RAM 8 GB,16GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Operating System Android v14, OxygenOS 14
Display Type: LTPO4 AMOLED, 120Hz, HDR10+
Size: 6.78 inches
Resolution: 1264 x 2780 pixel (450 Ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus 2
CPU Octa-core (3.2 GHz Cortex-X3 & 8 GHz Cortex-A715)
GPU Adreno 740
Memory Card slot: No
Internal: 128GB 8GB RAM
256GB 16GB RAM
Main Camera Triple
– 50 MP, f/1.8, 24mm
– 8 MP, f/2.2, 16mm
– 2 MP, f/2.4
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 4K@30/60 fps, 1080p@30/60/120 fps
Selfie Camera Single
– 16 MP, f/2.4, 26mm
Features: HDR, panorama
Video: 1080p@30fps, gyro-EIS
Battery Capacity: 5500 mAh
Type: Li-Polymer
Removable: No
Fast Charging: Yes ,Super VOOC, 100W : 100% in 30 minutes
USB Type-C Yes
Fingerprint Sensor On-screen

 

OnePlus 12R

OnePlus 12R Price:

OnePlus कंपनी अपने दमदार स्मार्ट फ़ोन के वजह से मार्केट में एक अलग पहचान बनाई हुई है। अगर हम OnePlus 12R फ़ोन की बात करे तो कंपनी में इसका 2 वेरिएंट्स 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कीमत 39,999 रुपये और 16GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ कीमत 45,999 रुपये के साथ लांच किया है। OnePlus 12R की भारत में बिक्री 6 फरवरी से शुरू होगी।

OnePlus 12R Battery:

OnePlus स्मार्टफोन अपने इस नए फ़ोन OnePlus 12R में 5500 mAh की Li-Polymer (लीथियम पॉलिमर) की दमदार बैटरी के साथ लांच किया है। जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसमें Super VOOC, 100W  का चार्जर मिलता है जो इस फ़ोन को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

OnePlus 12R Camera:

OnePlus 12R Camera

OnePlus के इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा ऑप्शन के साथ कंपनी ने लांच किया है। इस फ़ोन के रियर में Triple कैमरा दिया गया है जो फुल HD 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह Triple कैमरा 50MP ,8MP और 2MP का है जो की LED फ़्लैश लाइट के साथ है। इस फ़ोन का सेल्फी कैमरा 16 MP का है जो की 1080P फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

OnePlus 12R Display:

OnePlus 12R की डिस्प्ले की बात की जाये तो इस फ़ोन में आपको 6.78-inch की AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5K है। जो की 1600nits पीक ब्राइटनेस के साथ आपको मिलता है। इस फ़ोन के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है जो की काफी दमदार है।

OnePlus 12R Processor:

इस नए स्मार्टफोन में 2 वेरिएंट कंपनी में लॉच किया है 8GB रैम 128GB इंटरनल और 16GB रैम 256GB इंटरनल के साथ। इस फ़ोन में लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इस फ़ोन में लेटेस्ट एंड्राइड Android v14, OxygenOS 14 है जो की इस फ़ोन को और खास बनाता है।

OnePlus 12R Launch Date In India:

यह फ़ोन भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। अगर उपलभ्धता की बात करे तो यह फ़ोन 30 जनवरी से उपलब्ध हो जायेगा। आप इस फ़ोन को OnePlus के ऑफिसियल वेबसाइट या अमेज़न या फ्लिपकार्ड जैसी वेबसाइट से खरीद सकते है।

you can also read …………..

https://nexttaaza.com/moto-g-play-2024/

https://nexttaaza.com/lava-blaze-curve-5g-launch-date/

1 thought on “OnePlus 12R मार्केट में तहलका मचाने आ गया ONE PLUS का यह नया स्मार्टफोन इसके फीचर जानकर हैरान रह जाएंगे आप”

Leave a Comment