Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye-साल 2020 कोरोना काल के बाद यह सवाल लगभग हर किसी के मन में आता ही होगा। कोरोना के समय में प्रवासियों (जो अपने घर से बाहर है ) को अनेक प्रकार की समस्याओं का समाना करना पड़ा था।अभी के समय में कंपटीशन भी हर एक छेत्र में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण सरकारी नौकरी पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है। सरकारी की बात छोड़ो अब तो अच्छी प्राइवेट नौकरी के लिए बहुत कम्पटीशन हो गया है।
आज के समय में कम्पटीशन तो हर एक जगह बढ़ गया है लेकिन बदले में बढ़ती टेक्नोलॉजी और लोगो की जागरूकता के कारण आज लोगों के पास ऐसे बहुत सारे तरीके संसार में उपलब्ध है जिनकी मदद से घर बैठे आसानी से हज़ार रुपये से लेकर लाखो रुपए कमा सकते हैं।और सच बात ये भी है की लोग कमा भी रहे है।
अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि क्या सच में घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो इस सवाल का जवाब आपको इस लेख में जरूर मिलेगा। और हा आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया गया है। जिनकी मदद से आप भी घर बैठे बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
2024 में आपको घर बैठे पैसे कमाने बहुत तरीके मिल जायेंगे बस उन तरीको के बारे में आपको पता होना चाहिए। यदि आप किसी में तरीके से पैसा कामना चाहते है तो आपको उनके बारे में सीखना होगा। सीखने के बाद आप महीने के हज़ार से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यदि आप एक नौकरी पेशा हो ,हाउसवाइफ या स्टूडेंट या तो बेरोगार है , तो भी आप इन तरीकों अच्छा पैसा कमा सकते हैं और हमारे लिए सबसे अच्छी बात आप इन कामों में पैसा निवेश जीरो है जो कीबहुत अच्छी बात है।
घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?
आज के समय में लगभग हर कोई घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम पैसे कमाना चाहता है और अब तो हर कोई कमा भी सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है , क्योंकि इसमें स्पेशल डिग्री नहीं मांगी जाती है। अगर आप भी घर बैठे पैसा कामना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गए सोर्स होना चाहिए।
»लैपटॉप/कम्प्यूटर होना चाहिए ( विषेस जरुरी नहीं है )
»लैपटॉप चलाने की स्किल होनी चाहिए (बिगनर भी कर सकता है )
»एक अच्छा स्मार्टफोन ( जो आज के टाइम सब से पास है )
»अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ( सबके पास है )
»एक बैंक अकाउंट ( सबके पास है )
जरुरी नहीं है की आपके पास ये सारी चीजें हैं महंगी और बेस्ट हो , तो आप इनकी मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे आसानी से कमा सकते हैं और हाँ यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, फिर भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
Quick Overview – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारे में
Note-नीचे दी गयी कमाई सम्भावित ओवरव्यू है। आपके मेहनत और लगन के हिसाब से आप पैसे इससे कम या ज्यादा भी कमा सकते है।
विधि | महीने की संभावित कमाई |
---|---|
इंस्टाग्राम रील्स | ₹1,000 से ₹100,000 |
फेसबुक | ₹1,000 से ₹100,000 |
यूट्यूब | ₹18,000 से ₹1,000,000 |
ब्लॉगिंग | ₹80,000 से ₹1,000,000 |
फ्रीलांसिंग | ₹10,000 से ₹100,000 |
कंटेंट लेखन | ₹1,000 से ₹50,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग | ₹10,000 से ₹100,000 |
क्वोरा | ₹1,000 से ₹50,000 |
वीडियो संपादन | ₹1,000 से ₹50,000 |
टेलीग्राम | ₹1,000 से ₹40,000 |
डेटा एंट्री | ₹5,000 से ₹50,000 |
कृपया ध्यान दें कि ये कमाई अंदाजी हैं और इसमें मेहनत, कौशल स्तर, दर्शक संख्या आदि जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर कर सकती हैं।
#1-Blogging करके Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ?
आप यदि किसी बिषय में अच्छी जानकारी रखते है, या आपको लिखना बहुत पसंद है किसी भी बारे में तो आप उस जानकारी को ऑनलाइन पोस्ट लिखकर इंटरनेट की मदद से लोगों के तक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आप ब्लॉग को आप अपनी पर्सनल डायरी की तरह समझ सकते हैं।आप अपनी डायरी में अपनी रूचि और जानकारी लिखते है ठीक उसी तरह आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है।आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए गूगल का प्रोडक्ट blogger .com पर जा कर रजिस्टर कर सकते है। जो की एकदम फ्री है।
आज के समय में हर कोई जानकरी के गूगल पर सर्च करता है यही आपका पोस्ट लोगो के द्वारा बार बार पढ़ा जाता है और आपके ब्लॉग पर लोग डेली आकर पढ़ रहे है तो गूगल आपको उसके बदले कुछ न कुछ पेमेंट करता है। ऐसी तरह आपके ब्लॉग पर जितने लोग आएंगे आपको उतना प्रॉफिट होगा।
आज के समय में गूगल का Blogger.com और WordPress साइट पर ब्लॉग बनाने के लिए ये दो बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म है। Blogger.com पर Subdomain से आप अपना फ्री का ब्लॉग बना सकते हैं, और WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कम से कम 2 से 4 हजार रुपए तक का निवेश करना होता है।
#2-YouTube से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ?
आज के समय में YouTube के बारे में भला कौन नहीं जानता और साल 2014 के बाद से YouTube ने भारत में कई करोड़पति दिए हैं ये भी बात किसी से छिपा नहीं है। इसी वजह से आज मैक्सिमम लोग यूट्यूब से पैसा कामना चाहते है। YouTube पर आप अपने रूचि के अनुसार वीडियो बनाकर पैसा कमा सकते है। वीडियो बनाने के लिए सुरुवात आप अपने मोबाइल से कर सकते है जो आज के समय में हर किसी के पास है। तो आज से आप वीडियो बनाना सुरु कर सकते है ,इसमें किसी भी प्रकार का निवेश की जरूरत नहीं है।
जब एक बार YouTube मोनेटाइज की (Term & Condition) Videos 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का आपकी वीडियोस का Watch Time को पूरा कर लेते हैं, तो यूट्यूब से आपकी कमाई का अवसर शुरू हो जाता है। आप YouTube की मदद से प्रतिमाह 10 हजार से 10 लाख रुपए महीना कमा सकते हैं।
https://nexttaaza.com/top10-richest-youtuber-in-india-2024-with-net-worth/
#3 -Facebook के द्वारा घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
क्या आप भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं , ज़्यदातर लोगो के जवाब हा रहेगा तो क्या आप अभी तक Facebook पर Reels देखने या दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए के फेसबुक इस्तेमाल किआ है , क्या आप जानते हैं आप भी फेसबुक की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।और ये बिलकुल सच बात है। आज भारत में ऐसे बहुत सारे लोग है जो फेसबुक से पैसा कमा रहे है। और आप भी कमा सकते हो।
अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो और आपको जिस भी टॉपिक के बारे में जेकरि है उससे सम्बंधित एक पेज आपको फेसबुक पर बना लेना है। और Reel बना कर उस पेज पर अपलोड करना है।
जैसे जैसे आपके फेसबुक पेज को लोग लाइक फॉलो करेंगे तो आप उस पेज तो मोनेटाइज कर सकते है। जब आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जायेंगे तो आप Sponsorship , ब्रांड प्रमोशन ,affiliate मार्केटिंग इत्यादि से पैसा कमा सकते है।
#4- Content writing करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
कॉन्टेंट राइटिंग करके भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। यदि आपको लिखना पसंद है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप /कंप्यूटर की मदद से कंटेंट राइटिंग कर सकते है। यदि आपको कंटेंट राइटिंग नहीं पता तो मै आपको बताता हु।
जब आप किसी भी टॉपिक पर लिखकर किसी के लिए या किसी को समझने के लिए कुछ लिखते है तो वह Content writing कहा जाता है। यदि आप किसी फोरम या किसी ब्लॉगर के लिए लिख रहे है तो वह ब्लॉगर आपको आपके हर एक वर्ड का पेमेंट करेगा। आप जितना लोगो के लिए अच्छा और लॉन्ग कंटेंट लिखेंगे उतने अधिक पैसे कमा सकते है। अब आप ये पूछेंगे की हम कहा पर कंटेंट राइटिंग करे तो आपको बता दू आप गूगल पर सर्च करेंगे कंटेंट राइटिंग जॉब तो आपको बहुत सारे साइट मिले जायेंगे जिसपर आप अप्लाई करके घर बैठे पैसा कमा सकते है। जैसे जैसे आप राइटिंग में एक्सपर्ट हो जायेंगे आपको अच्छे पैसे मिलने लगेंगे।
#5 -Instagram के द्वारा घर बैठे पैसा कैसे कमाए?
जब से लोगो के पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा पहुंची है। लोग मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने लगे है। आप भी इंस्टाग्राम के द्वारा घर बैठे पैसा कमा सकते है। Instagram आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है। और आप अपना नेम फेम बना सकते है।आज से समय पूरी दुनिया में शॉर्ट वीडियो हर कोई पसंद कर रहा है। आप Instagram पर reels बना कर आप भी सोशल मीडिया Influencer बना सकते है।
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर डेली वीडियो अपलोड करते है जो लोगो को पसंद आती है तो धीरे धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे और आपका अकाउंट ग्रो करने लगेगा। जिससे आप पैसे कमा सकते है। आज के समय में इंस्टाग्राम से लोग 10 हज़ार के लेकर लाखो रुपये छाप रहे है। Instagram पर आपको अपने Account को Professional Account टाइप में Switch करना होता है । इस अकाउंट पर Reels ,Posts ,Story सब कुछ Upload करते रहिये।
#6 -Quora से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
हम सब अपनी लाइफ में हर समय सवाल जवाब करते रहते है। क्या आपको पता है आप सवाल जवाब करके भी घर बैठे पैसा कमा सकते है जी हां ये सच है। जब हम गूगल पर कुछ भी सर्च करते है तो देखते है एक वेबसाइट आती है Quora .com इसी साइट से आप पैसे कमा सकते है।
Quora आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी सवाल जवाब (Q&A ) वेबसाइट है। आप इस साइट पर किसी भी बिषय या प्रकार से संबंधित कोई भी सवाल जवाब कर सकते हैं। Quora से पैसा कमाने के लिए आपको इसका ऑफिसियल तरीका Quora Space है। जिस तरह ब्लॉग या यूट्यूब पर ads दिखाकर पैसे आते है उसी तरह Quora Space पर ऐड दिखाकर पैसा कमा सकते है। अच्छी बात ये है की अभी तक इसके मोनेटाइज के लिए कोई भी लिमिट नहीं है।
#7 -Data Entry से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Data Entry करके घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन और सरल उपाय है।आप यदि 3 से 6 घंटे Data Entry का काम करते हैं, तो आप हर महीने लगभग 10 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं। Data Entry जॉब के लिए आपके पास लैपटॉप /कंप्यूटर होना चाहिए और आपको इसकी जानकारी भी होना चाहिए। सामने वाले के द्वारा दिया गया कार्य उसी के अनुसार Excel Sheets, या कोई फाइल आपको बनाना होता है करना होता है। ताकि उस जानकारी को सामने वाला आसानी से समझ सके। यदि आपको Excel का अच्छी जानकारी है, तो आप Data Entry का भी काम कर सकते हैं। आपको Data Entry से रेलेटेड काम कई वेबसाइट जैसे Fiverr.com , Upwork.com , Freelancer.com आदि पर आसानी से मिल जायेगा।
Data Entry आपको निम्नलिखित काम मिल सकते हैं।
Customer का Record बनाना और अपडेट
Employee का सैलरी सीट को बनाना
पेज टाइपिंग करने का काम
कंपनियों का डाटा इक्कठा करना
#8 -Telegram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Telegram एक बहुत ही बेहतरीन App है। आप Telegram इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Telegram पर अपना एक Group बनाना होगा।आप ग्रुप या चैन पर प्रतिदिन Content पब्लिश करें। एक बार जब आपके Telegram Group या Channel पर अच्छे Follower हो जायेंगे।उसके बाद उस चैनल पर आप Digital Product, Paid Promotion, Affiliate Marketing Membership या कोई अपना कोर्स या प्रोडक्ट बेच करके पैसे कमा सकते है।
#9 – Freelancing करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Freelancing के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने का एक ये भी तरीका है। Freelancing आप दूसरों के लिएअपने घर बैठे काम करते हैं और उसके काम बदले में सामने वाला आपको पैसे देता हैं। जिस तरह हम कोई काम ऑफलाइन करते है उसके बाद हमें पैसे मिलते हैं।
Freelancing में आपके पास डिजिटल स्किल जैसे- Data Entry, Web Designing, Graphic Designing, Content Writing , video editing आदि का होना जरुरी है।आपको ऐसी कोई स्किल आती है, तो आप Freelancing की के द्वारा से प्रतिमाह हज़ार से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं।
#10 -घर पर कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमाए
यदि आपको किसी सब्जेक्ट या दुसरो को सीखना अच्छा लगता है तो आप घर बैठे बच्चो के पढ़ा कर पैसा कमा सकते है। अच्छी बात यह है की आपका इसमें खर्चा न के बराबर है। यदि आप अपने कोचिंग में अच्छे से पढ़ाएंगे तो अधिक से अधिक बच्चे पढ़ने आएंगे जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते है।