Site icon Next Taaza

Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth-क्या आपको पता है 2024 के सबसे अमीर यूट्यूबर्स और उनकी नेट वर्थ के बारे में, अगर नहीं तो आप सही जगह पर हो।

Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth

अगर आपके मन में आता है कि भारत में सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है ,उनका नाम क्या है तो आप सही जगह पर आए हैं।आइये जानते है Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth complete list, यूट्यूब अब भारत में एक बड़ा व्यवसाय का साधन है औरYouTube ने सभी देशो में कई सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित किए हैं। प्रौद्योगिकी ने भारत और कई भारतीयों के लिए कई नए अवसर खोले हैं।इस लेख में आज हम भारत में सर्वाधिक यूट्यूब सब्सक्राइब्ड चैनल के शीर्ष 10 सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में जानेंगे।जिनकी सुरूवात जीरो से हुई और आज इनका नेटवर्थ जान कर हिल जाएगा दिमाग।

List of Top 10  richest Youtubers in India 2024

1-Ajay Nagar(carry minati)
2-Bhuvan Bam
3-Gaurav Chaudhary (Technical Guruji)
4-Amit Bhadana
5-Khan Sir
6-Ashish Chanchlani
7-Nisha Madhulika
8-Dr. Vivek Bindra
9-Harsh Beniwal
10-Dhruv Rathee

Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth

Ajey Nagar (carry minati )

»Youtube Channel Name: CarryMinati
»Subscribers: 41.3M
»Channel Content: Roasting

आज के टाइम पर एशिया के नंबर वन यूट्यूबर और रोस्टर कैरी मिनाटी को भला आज कौन नहीं जानता। कैरी मिनाटी भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े इंडिपेंडेंस यूट्यूबर हैं। इनके यूट्यूब मिलियन पर 41.3M मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूब पर कैरी मिनाटी अलग अंदाज की रोस्टिंग वीडियो और गाने के लिए जाने जाते हैं।अजय नागर उर्फ़ कैर्री मिनाती का जन्म 12 जून 1999 में हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में हुआ था , जिन्हें कैरीमिनाटी के नाम से जाना जाता है।

की कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग ₹ 50 करोड़ है। महीने की यूट्यूब इनकम करीब ₹ 25 लाख है। इसके अलावा उनकी इनकम के सोर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक है। ये विज्ञापन और पोस्ट के लिए लाखो का चार्ज करते है।

Bhuvan Bam

»Youtube Channel Name: BB Ki Vines
»Subscribers: 26.4M
»Channel Content: Comedy and Drama

भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था। भुवन बाम एक भारतीय हास्य कलाकार, गायक, गीतकार और यूट्यूबर हैं। इनको उनके यूट्यूब चैनल “बीबी की वाइन्स” के लिए जाना जाता है। भुवन बाम 2018 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर है।भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर भुवनबम दूसरे नंबर पर आते है इनकी कुल संपत्ति 2024 में (₹120 करोड़ ) है। ये सब ऐसे यंग जनरेशन के लोग है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया की पैसे सिर्फ परम्परागत व्यवयसाय या नौकरी से नहीं कमाए जाते।

Gaurav Chaudhary (Technical Guruji)

»Youtube Channel Name: Technical Guruji
»Subscribers: 23.4 M
»Channel Content: Technology and Gadgets

गौरव चौधरी Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth की लिस्ट में है। ये एक भारतीय यू-ट्यूबर हैं। ये हिंदी में तकनीक से सम्बन्धित यू-ट्यूब वीडियो बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं और इनको “टेक्निकल गुरुजी” के रूप में जाना जाता हैं।टेक्निकल गुरूजी (Technical Guruji) YouTube से प्रति माह ₹10 लाख से ऊपर कमाते है। इनकी खुद की दुबई में सायबर सिक्योरिटी कंपनी है , जिससे गौरव चौधरी करोड़ों में इनकम होती है। इसके साथ ही ये दुबई पुलिस में सायबर सिक्योरिटी भी उपलब्ध करवाते है।अभी तक ये यूट्यूब चैनल और बिजनेस से करीब 330 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. गौरवचौधरी का चैनल टेक्निकल गुरूजी दुनिया में सबसे ज्‍यादा फॉलो किया जाने वाला यूट्यूब चैनल है।

Amit Bhadana

»Youtube Channel Name:-Amit Bhadana
»Subscribers:- 24.5M
»Channel Content:- Comedy

अमित भड़ाना की बात करें तो इसका जन्म 1994 को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया। उनके माता-पिता चाहते थे कि वो सरकारी जॉब करें लेकिन वे कुछ और ही करना चाहते थे। उन्होंने अपने पैरेंट्स के खिलाफ जाकर कॉमेडी/हूमर को ही अपना प्रोफेशन बनाया और सक्सेसफुल भी हो गए। आज अमित भड़ाना किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अमित भड़ाना की नेट वर्थ इस समय लगभग ₹ 50 करोड़ तक है।

Khan Sir

Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth

»Youtube Channel Name: Khan Gs Research Centre
»Subscribers: 22.5M
»Channel Content: Education

खान सर एक शिक्षक हैं जो एक अलग अंदाज से पड़ने के लिए फेमस है।ये भारत के एकलौते एक ऐसे शिक्षक है जो कोचिंग में बच्चो से सबसे काम कहे की ना के बराबर फीस लेते है। इसकी कोचिंग सेंटर बिहार की राजधानी पटना में है. कोरोना महामारी के दौरान देश में लगे लॉकडाउन में उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर {Khan GS Research Centre} के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल शुरु किया था जो आज सबसे ज्यादा एजुकेशनल फॉलो वाला चैनल है। खान सर ने इलाहाबाद(प्रयागराज ) विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। जहां से उन्होंने विज्ञान में ग्रेजुएशन और मास्टर की पढ़ाई किया है।इनका मुख्य टॉपिक करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, सामान्य विज्ञान जैसे विषयों के साथ ऑन डिमांड टॉपिक पर भी ऑनलाइन पढ़ाते हैं। खान सर स्वभाव से मजाकिया किस्म के इंसान हैं। इनकी नेट वर्थ लगबग ₹ 40 करोड़ है।

Ashish Chanchlani

»Youtube Channel Name: ashish chanchlani vines
»Subscribers: 30.2M
»Channel Content: Comedy

आशीष चंचलानी Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth की लिस्ट में है। आशीष का जन्म 8 दिसंबर1993 में महाराष्ट्र के उल्हासनगर शहर में हुआ था। आशीष चंचलानी भारत के प्रसिद्ध यूट्यूब पर है इनकी बनाई गई वीडियो लोगों को पसंद आती है. ये सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते है । आशीष चंचलानी फिल्मों में भी काम किए थे एक बाल एक्टर के तरह। आशीष चंचलानी की नेटवर्थ की बाते करे तो इनकी कुल संपत्ति लगभग ₹ 40 करोड़ है।

Nisha Madhulika

»Youtube Channel Name: NishaMadhulika
»Subscribers: 14.1 M
»Channel Content: Cooking

निशा मधुलिका का जन्म 1950 को यूपी में हुआ था। मधुलिका जी साइंस में ग्रेजुएट है।जिस उम्र के एक पड़ाव के बाद जब हम काम छोड़कर आराम करने का मन बनाते है , उस उम्र में इस महिला ने एक यूट्यूब चैनल बनाकर और खाना बनाने की वीडियो अपलोड करके “कुकिंग क्वीन” बन गयी। 50 साल की उम्र में अपने खाना बनाने के पैशन को यूट्यूब के जरिये से लाखों लोगों तक पहुंचाया।ये इनकी कुल संपत्ति लगभग ₹ 43 करोड़ है।

Dr. Vivek Bindra

»Youtube Channel Name: Vivek Bindra: Motivational Speaker
»Subscribers: 21.3M
»Channel Content: Motivational

विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल सन 1982 को हुआ था। बड़ा बिजनेस कॉम के सीईओ और संस्थापक है डॉ. विवेक बिंद्रा। ये दुनिया के महान प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं। एक अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता, नेतृत्व सलाहकार, कॉर्पोरेट ट्रेनर और प्रेरणादायक बिजनेस कोच हैं। विवेक विन्द्रा विभिन्न विषयों पर सबसे बड़े वेबिनार के लिए कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित बारह विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। विवेक विन्द्र की नेट वर्थ लगभग ₹ 100 करोड़ है।

Harsh Beniwal

»Youtube Channel Name: Harsh Beniwal
»Subscribers: 15.7M
»Channel Content: Comedy

हर्ष बेनीवाल का जन्म फ़रवरी 1996 को दिल्ली में हुआ था। बचपन से ही हर्ष शरारती और मज़ाक़िया क़िस्म के थे। शुरू से ही उनको कॉमेडी पसंद थी। हर्ष ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर, Youtube Adsense आदि से पैसे कमाते हैं। उनकी मासिक अनुमानित आय लगभग 10 -20 लाख रुपये है। हर्ष बेनीवाल नेटवर्थ लगभग ₹ 16 करोड़ है।

Dhruv Rathee

»Youtube Channel Name: Dhruv Rathee
»Subscribers: 14.7M
»Channel Content: Informative

ध्रुव राठी Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth की लिस्ट में है। ध्रुव राठी का जन्म अक्टूबर 1994 को रोहतक जिले हरियाणा राज्य में हुआ था। वह दिल्ली में पले-बढ़े और दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद राठी ने जर्मनी में कार्लज़ूए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किआ जहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की । उन्होंने नवंबर 2021 में अपनी प्रेमिका जूली एलबीआर से शादी की। ध्रुव राठी की नेटवर्थ लगभग ₹ 24 करोड़ है।

आप यह भी पढ़ सकते है। https://nexttaaza.com/pushpa-2-release-date-in-india/

Pushpa 2 Release Date In India-लम्बे समय का इंतजार हुआ खत्म इस दिन रिलीज़ होगी पुष्पा-2, द रूल मूवी

Exit mobile version