आखिर ये बैजबाल है क्या और क्यों है इतना फेमस क्रिकेट में  

Bazball शब्द न्यूजीलैंड पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम ने गढ़ा है।

कोई खिलाड़ी या टीम सिर्फ आक्रमण करते हुए रन बनाये, तो इसे Bazball क्रिकेट नाम दिया गया है।

टीम इंडिया ने बैजबॉल के खिलाफ भी इतिहास रचा है। 

टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में धमाकेदार तरीके से रन बनाने को 'बैजबॉल गेम' (Bazball) कहा जाता है

ब्रैंडम मैकुलम काफी आक्रामक खेलते थे. तब उनका निकनेम 'बैज' था. बैज के साथ इंग्लैंड ने बॉल शब्द जोड़ते हुए बैजबॉल (Bazball) शब्द को इजाद किया