Next Taaza

Vertu Signature Cobra दुनिया का सबसे महंगा फीचर फोन, कीमत 2.3 करोड़ रुपये

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे फीचर फोन भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है। जी हां, मैं बात कर रहा हूं Vertu Signature Cobra की, इस फीचर फोन की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपये है। यह दुनिया का सबसे महंगा फीचर फोन है। महंगे स्मार्टफोन के बारे में तो आप जानते ही हैं और स्मार्टफोन महंगा हो तो एक बार बात समझ में भी आती है, लेकिन जब बात एक बटन वाले फ़ोन की कीमत किसी भी महंगी कार के बराबर हो तो वाक़ई हैरानी वाली बात है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फीचर फोन के बारे में बताएंगे जिसे वर्टू Vertu फ़ोन निर्माता कंपनी ने बनाया है। वर्टू का फीचर फोन लिमिटेड एडिशन फ़ीचर है और इसे सिग्नेचर कोबरा नाम से पेश किया है.

Vertu Signature Cobra

Vertu Signature Cobra

Vertu Signature Cobra की कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपये है और यह स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन है. कंपनी ने इसे लिमिलटेड एडिशन बनाया है जिसे चीन में ई कॉमर्स के जरिए बेचा जाएगा. डिजाइन की बात करें तो इस सुपर लग्जरी स्मार्टफोन के चारों तरफ स्नेक बने हैं और ऐसा लगता है कि वो इसे प्रोटेक्ट कर रहे हैं. इस फ़ोन की खास बात यह है कि इसे ऑर्डर करने पर इसकी डिलिवरी कार या बाइक से नहीं होगी, बल्कि इसे कस्टमर को देने के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा जाएगा. यानी इसे कस्टमर्स तक हेलिकॉप्टर के द्वारा इस फ़ोन डेलिवेरी की जाएगी।

Vertu Signature Cobra Specifications

मिली जानकारी के अनुसार इस फ़ोन की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होते हुए भी इस फोन की स्क्रीन मात्र 2 इंच की है , जिसका रिजोलुशन 240X320 ppi है. इसमें रिमूवेवल बैटरी दी गई है, जो आपको पांच घंटे का टॉक टाइम दे सकती है। इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस फ़ोन Vertu Signature Cobra Specifications नीचे दी गयी है।

Category Specification
Display
Display Type TFT
Screen Size 2.0 inches (5.08 cm)
Resolution 240 x 320 pixels
Pixel Density 200 ppi
Design
Height 130 mm
Width 42 mm
Thickness 13 mm
Weight 238 grams
Battery
Type Li-ion
Removable Yes
Network & Connectivity
SIM Slot(s) Single SIM, GSM
Network Support 5G ,4G Not Supported , 2G Supported
SIM 1 2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS Available
Bluetooth Yes
Multimedia
Loudspeaker Yes
Ring Tone Music ringtones, Vibration
Sensors
Browser Yes, WAP
Phone Book Yes, Limited
Other Facilities Calculator, Countdown timer, Stopwatch, World clock, Calendar, Alarm

 

Vertu Signature Cobra Design-

सिग्नेचर कोबरा फोन की सबसे अहम खूबी उसकी डिजाइन है ,डिजाइन की बात करें तो इस सुपर लग्जरी स्मार्टफोन के चारों तरफ स्नेक बने हैं और ऐसा लगता है कि वो इसे प्रोटेक्ट कर रहे हैं। फोन के फ्रंट पैनल पर कोबरा का डिजाइन बनाया गया है इस फोन में 439 रुबी लगाए गए हैं निर्माता कंपनी की माने तो इस इसे फ्रांस के मशहूर ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन ने इस फोन का डिजाइन बनाया है. इस मोबाइल की एक खूबी यह भी है की इस फोन को हाथ की मदद से ही बनाया गया है इसके सिर्फ 8 युनिट्स दुनिया भर के लिए बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक युनिट सिर्फ चीन के लिए उपलब्ध होगा.

Vertu Signature Cobra Price

अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो यह फ़ोन लगभग 2. 3 करोड़ रुपये में मिलेगा इस फोन को आप इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। अगर आप यह फ़ोन खरीदते है तो कंपनी का दावा है की इस फ़ोन की डेलिवेरी आपके घर पर हेलीकाप्टर से की जाएगी। चीनी वेबसाइट गिज्मो चाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे 288 पार्ट्स से बनाया गया है जिसे ब्रिटेन में ऐसेंबल किया गया है।

यहां पर दुनिया के सबसे 5 सबसे महंगे फ़ोन के बारे में आपको जानकारी मिलेगी …………….https://nexttaaza.com/top-5-most-expensive-mobile-phones-in-the-world/

Exit mobile version