Top 5 Most Expensive Mobile Phones In The World {दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फ़ोन}

World’s 5 most expensive mobile phones

सबसे महंगे मोबाइल फोन जो महंगे दामों पर बेचे गए, Top 5 most expensive mobile phones in the world जो की सबसे अब तक के सबसे महंगे दामों में बेचे गए है |अगर आपके पास iphone 15 pro max या इससे कोई update मॉडल है | और आप सोचते है की आपके पास सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन है , तो शायद आप गलत हो सकते है , क्युकी हम आपके लिए दुनिया के टॉप 8 सबसे महंगे मोबाइल फ़ोन बताने जा रहे है। यदि आप इन्हे खरीदना चाहते है तो आपको आपको ऐसे मोबाइल के लिए बहुत ही भारी कीमत देनी पड़ सकती है।

1 – Falcon Supernova Iphone 6 Pink Diamond ₹ 360 crores.

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond – यह दुनिया का अब तक का सबसे महंगा फोन है, जिसकी अनुमानित कीमत 360 करोड़ रुपये है. यह स्मार्टफोन 24 कैरेट सोने से बना है, जिसके पिछले हिस्से पर गुलाबी हीरा जड़ा हुआ है। यह फोन नीता अंबानी के पास है जो एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की अर्धांगिनी (पत्नी) हैं। इस फोन को कोई हैक नहीं कर सकता.

Photo credit – Luxhabitat

यह फ़ोन दो मॉडल में है , प्लैटिनम और पिंक गोल्ड जिसके कारण यह सबसे लोकप्रिय है | इस फ़ोन की कीमत से आपको लगता होगा की इसके फीचर बहुत अच्छे होंगे तो आप कही ना कही गलत भी हो सकते है क्योकि इसके फीचर बहुत ही साधारण है | अगर कैमरा की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सेल (8 megapixel }है जो की साधारण है लेकिन यह कैमरा कम रोशनी में उच्च गुवत्ता की फोटो क्लिक करता है | इसका फ्रंट कैमरा 1. 2 मेगा पिक्सेल (1 . 2 megapixel ) का है | यह फ़ोन फ्रिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है इसमें फंड find my iphone जैसी सुविधा भी है।

2-iPhone 4S Elite Gold Rs 74 crores

Photo credit-pinterest

स्टुअर्ट ह्यूजेस द्वारा डिजाइन किया गया यह दूसरा सबसे महंगा आईफोन है।
इसकी कीमत लगभग 74 करोड़ रुपये है
इस फोन में करीब 500 हीरे जड़े हुए हैं. इसके बैक और लोगो में भी 24 कैरेट सोना लगा है।
इस फ़ोन में गुलाबी हीरा जोकि 7. 4 कैरट का है | इसमें कुछ दुर्लभ पत्थर और डायनासोर की हड्डी की पोलिश के टुकड़े भी लगे है |

3-iPhone 4 Diamond Rose Rs 80 lakh

Photo credit- Kunal agrarwal

यह iphone 4 diamonad rose

तीसरा सबसे महंगा मोबाइल है |जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है | इसको स्टुअर्ट होगेस ने डिज़ाइन किआ है | फोन गुलाबी सोने से बना है और इसमें 500 हीरे लगे हैं जो 100 कैरेट तक के हैं| इसमें सिंगल कट का गुलाबी हीरा लगा हुआ है जो की स्टार्ट बटन पर पिरोया गया है | इसके पीछे के तरफ की डिज़ाइन में गुलाबी सोने का इस्तेमाल किआ गया है जो की इस फ़ोन को और भी अधिक सुन्दर बनता है | इस फ़ोन का लोगो (apple logo ) गुलाबी सोने का बना है जिसमे लगभग 50 हीरे लगे हुए है।

4. Goldstriker Iphone 3Gs Supreme Rs 32 lakh

Photo credit-Quora

 

यह फ़ोन सबसे महंगे फ़ोन में से एक है इसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपये है | इसके लगभग निर्माण में 10 महीने लगे, पूरा आवरण 271 ग्राम 22 कैरेट ठोस सोने से बनाया गया था। इसमें 130 हीरे लगे है प्रत्येक का वजन 0 . 75 कैरट है | इस फ़ोन में 32 gb का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जोकि दुनिया भर में उपयोग के लिए फ़ैक्टरी (कानूनी) अनलॉक है और उपलब्ध होने पर इसे बिना फ्रीज़ किए नए फ़र्मवेयर के साथ अपडेट किया जा सकता है। जिस संदूक में यह अनोखा हैंडसेट है, वह ग्रेनाइट के एक ही ब्लॉक से बना है, जो कश्मीर सोने में है और अंदर नुबक टॉप ग्रेन चमड़े से बना है, जिसका वजन 7 किलोग्राम है।

5. Iphone 3G Kings Button

Photo credit-gulf business

iPhone 3G King’s Button यह फ़ोन पीटर अलोइशन के द्वारा डिज़ाइन किआ गया है जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है | यह मोबाइल गुलाबी ,सफ़ेद और पीले सोने के संयोजन से तैयार किआ गया है | फोन में 138 सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले 6.6 कैरेट के हीरे जड़े हुए हैं जो चमकदार ढंग से काटे गए हैं

You can also read…..https://nexttaaza.com/moto-g-play-2024/

Vertu Signature Cobra दुनिया का सबसे महंगा फीचर फोन, कीमत 2.3 करोड़ रुपये

4 thoughts on “Top 5 Most Expensive Mobile Phones In The World {दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फ़ोन}”

Leave a Comment