Next Taaza

Shaitaan Movie Release Date

‘Shaitaan’ is the name of Ajay Devgan and R Madhavan’s next film,  Shaitaan Movie Release Date Has Announced. अगर आप भी अजय देवगन के फैंस हैं और आप उन्हें सिनेमा घरो में देखने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां आप सभी के लिए एक गुड न्यूज है हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अजय देवगन की आने वाली फिल्म की घोषणा हो गई है। ये एक सुपर नेचुरल थ्रिलर होने वाली है ,अगर आप bollywood फिल्मो के दीवाने है तो आपके लिए नयी खबर है, Ajay Devgn, R Madhavan और Jyotika की एक नयी मूवी आ रही है जिसका नाम है ‘शैतान’ यह मूवी आपके नजदीकी सिनेमा घरो में 8 मार्च 2024 देखने को मिलेगी।वैसे भी Ajay Devgn और R Madhavan की फिल्मो का हम सब बेसब्री से इंतजार करते है तो आपका इंतजार 8 मार्च को खतम होने वाला है।

Ajay Devgan, R Madhavan की मजेदार जोड़ी आने वाली फिल्म ‘शैतान’ सिनेमा घरो में एक अलग पहचान छोडने वाली है पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है की यह फिल्म थ्रिलर होगी जो की 8 मार्च, 2024 को देखने को मिलेगी। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किआ है जिसमे उनकी अगली ‘शैतान’ फिल्म की जानकारी मिलती है।

Ajay Devgn, R Madhavan, Jyotika’s Next Film ‘Shaitaan’ https://www.instagram.com/p/C2RSs3QIfek/?igsh=MW53bHVmZHB3cmprMQ==

‘दृश्यम 2’ की अपार सफलता के बाद अजय देवगन एक शानदार सुपर नेचुरल थ्रिलर में दिखाई देने वाले हैं।यह फिल्म जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज के द्वारा प्रेजेंट किआ गया गया है। इसका प्रोडक्शन पैनोरमा स्टूडियोज के द्वारा किया गया है। फिल्म ‘Shaitaan’ निर्माता अभिषेक पाठक और निर्देशित विकास बहल के द्वारा किया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में अजय देवगन। आर माधवन और ज्योतिका जी है

Shaitaan Film First Poster

AJAY DEVGN, MADHAVAN AND JYOTIKA Film ‘SHAITAAN’ इस फिल्म के पोस्टर देखकर तो ऐसा लग रहा है की या फिल्म एक सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म होगी। अभी कुछ कह नहीं सकते है इस फिल्म का ट्रेलर आने के फिल्म की कहानी क्लियर हो जयेगी अजय देवगन की आने वाली फिल्म शैतान की पहला पोस्टर आउट हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी नजर आने वाले हैं.

Shaitaan Movie Release Date

अजय देवगन की अगली फिल्म का नाम ‘शैतान‘ है। ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी है। इसमें अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 8 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Ajay Devgan’s Upcoming Movies

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछली बार ‘भोला’ फिल्म में नजर आए अजय देवगन के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट हैं। साल 2024 में अजय देवगन की कई नयी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’ है, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसे मुख्य सितारे होंगे। इसके अलावा उनकी नयी फिल्म ‘औरो में कहां दम था’ और ‘रेड 2’ भी है। ‘रेड 2’ में इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर नजर आएंगी।

Ajay Devgan’s New Movie Shaitaan

 

इस शैतान फिल्म का निर्देशन, फिल्म निर्माता विकास बहल ने किया है, जो पहले भी अपनी बेहतरीन फिल्म सुपर 30 , queen और गुडबाय जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं । यह फिल्म सैतान जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा पेश किया गया है। इसका निर्माण देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है।सैतान फिल्म के साथ अभिनेत्री ज्योतिका 25 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करेंगी। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म सैतान का पहला लुक शेयर किया. पोस्टर में काले और लाल रंग की गुड़िया हैं. इस फोटो को शेयर कर अजय ने कैप्शन दिया, ”#शैतान आपके लिए आ रहा है. 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों पर.” पहला पोस्टर देख कर बहुत ही डरावना लग रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।

Shaitaan Movie Trailer Out-

check on this https://www.youtube.com/watch?v=upDhKSx7P7E

you can also read……..https://nexttaaza.com/lava-blaze-curve-5g-launch-date/

Exit mobile version