Next Taaza

Renault Kwid EV Launch Date In India & Price: रेनॉल्ट की यह दमदार कार,धांसू फीचर्स के साथ भारत में जल्द होगी लॉन्च

Renault Kwid EV Launch Date In India & Price: रेनॉल्ट ने भारत में शुरुआत महिंद्रा के साथ किया था और 2011 महिंद्रा के साथ साझेदारी को समाप्त करके भारत में एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम शुरू किया रेनॉल्ट अपनी पहली कार रेनो फ्लूएंस को भारतीय बाजार में उतारा था फिलहाल अभी कंपनी 15 साल से स्वतंत्र रूप से भारत में मौजूद है। कंपनी में भारतीय बाजार में बहुत सारे मॉडल उतारे है। जैसे जैसे सभी ऑटोमोबाइल कंपनी EV की ओर अग्रसर हो रही है तो रेनॉल्ट कैसे पीछे रह सकती है।

Renault Kwid EV Launch Date In India & Price: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रेनॉल्ट कंपनी के Car को लोग किफायती कीमत और साथ ही दमदार फीचर्स के कारण पसंद करते है रेनॉल्ट की क्विड कॉम्पैक्ट कार और लो बजट के रूप में भारतीय मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही कारण है की Renault की Kwid कार को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। यह कंपनी भारत में जल्द आपने नए इलेक्ट्रिक कार Renault Kwid EV को लॉन्च करने वाली हैं।

आपको बता दे कि रेनॉल्ट ने ग्लोबल(आउट ऑफ़ इंडिया ) मार्केट में एक नया मॉडल Dacia Spring EV को लॉन्च किया है जो कि Renault का ही Brand है। औरएक्सपर्ट का कहना है कि भारत में Renault Kwid EV कुछ हद तक Dacia Spring EV जैसे हो सकती है।

Renault Kwid EV Launch Date In India

Renault Kwid EV Launch Date In India
Renault Kwid EV Launch Date In India

अगर हम बात करे Renault Kwid EV Launch Date In India के बारे में तो अभी तक Renault कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है। विभिंन मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह कार भारत में जनवरी 2025 तक लॉच हो सकती है।

Renault Kwid EV Price In India

अगर भारत में इलेक्ट्रिक कार की प्राइस की बात करे तो अभी तो पेट्रोल या डीज़ल की कार के तुलना में बहुत ज्यादा है। Renault Kwid EV Price In India के बारे में अभी Renault कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की है। कई मीडिया न्यूज़ और रिपोर्ट्स की माने तो Renault Kwid EV का प्राइस लगभग 5 -7 लाख तक हो सकती है।

Renault Kwid EV Specifications

Renault Kwid EV Launch Date In India & Price:
Car Name Renault Kwid EV
Price In India 5-7 Lakh (Expected)
Launch Date 2025 (Expected)
Fuel Type Electric
Battery 26.8 kWh Lithium-ion
Range 220 km
Features Touchscreen infotainment system, digital instrument cluster
Safety Features Anti Lock Braking System (ABS), Electronic Brake Force Distribution (EBD), Airbags

 

Renault Kwid EV Battery and Range

Renault Kwid EV Battery and Range इंडिया के अलावा अगर रेनॉल्ट कार की बैटरी तो बहुत ज्यादा शानदार निकल कर सामने नहीं आ रही है। फिर भी इसकी कीमत के हिसाब से आपको इसमें अच्छी रेंज देखने को मिल जाती सकती है । Kwid EV Battery की बारे में बात करें तो इसमें 26.8 kWh की लिथियम-आयन बैटरी आपको देखने को मिल सकती है और इस कार की बैटरी को एक बार में चार्ज करने पर आपको यह 220 किलोमीटर का रेंज दे सकती है जो कि इसकी कीमत को देखते हुए बहुत अच्छी रेंज मानी जा सकती है।

इस EV कार के चार्जिंग टाइम के बारे में तो अभी तक कोई जानकरी नहीं है और एक्सपर्ट मानते है की इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिलेगा

Renault Kwid EV Motor इस कर में मोटर 44 BHP की पावर और 125 NM का टॉर्क जनरेट कर सकती है। Design के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिली है जो फोटोज़ निकाल कर सामने आ रही है उसे देखकर लगता है कि इसका डिजाइन देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और शानदार होने वाला है और यह EV कार Kwid पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही डिजाइन में दिख सकती है । रेनॉल्ट कार को उनकी कम कीमत में काफी शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। Kwid EV में भी कम कीमत होने के बावजूद हमें काफी अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल सकते है । Kwid EV Features के बारे में तो इसमें टचस्क्रीन इन्फो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम {ABS}, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन {EBD}, एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल सकता है।

यह भी पढ़े .https://nexttaaza.com/most-expensive-bike-in-india/

Most Expensive Bike In India

Exit mobile version