Next Taaza

Moto G Play 2024 : 5000 mAh बैटरी ,50MP कैमरा और 128GB के साथ मोटोरोला का यह नया फ़ोन मात्र इतनी कीमत और दमदार फीचर्स के साथ

Moto G Play 2024

मोटोरोला एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है। Moto G Play 2024 कीमत की बात करें तो 150 डॉलर के साथ अमेरिका में लॉन्च किया गया है। अमेरिका में यह फोन 8 फरवरी से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। Moto G Play (2023 ) की बात करे तो यह फ़ोन कंपनी ने साल 2022 में लांच किया था , फ़िलहाल अब कम्पनी Moto G Play (2024) को भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है, यह फ़ोन अमेरिका और कनाडा में पेश किया जा चूका है, खबरों की माने तो यह फ़ोन भारत में बजत फ़ोन होगा , इस फ़ोन की कीमत अमेरिका में लांच हुए दाम से अंदाज़न 12000 रुपये भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। हम आपके सामने Moto G Play की स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिकतम जानकारी साझा करेंगे.

Moto G Play 2024 Specification

Category Specification
Display 6.5-inch HD+ MaxVision, 1600 x 720 Pixels, 20:9 aspect ratio, 90Hz refresh rate, up to 500 nits brightness, Corning Gorilla Glass 3 protection
Processor Qualcomm Snapdragon 680 Mobile Platform, Adreno 610 GPU
RAM 4GB (4GB virtual RAM)
Storage 64GB UFS2.2, Expandable up to 512GB with microSD
Operating System Android 13 with My UX
Rear Camera 50MP with f/1.8 aperture, LED flash
Front Camera 8MP with f/2.0 aperture
Audio 3.5mm audio jack, Stereo speakers, Dolby Atmos
Fingerprint Scanner Side-mounted
Dimensions 163.82×74.96×8.29mm
Weight 185g
IP Rating Dust and splash resistant (IP52)
Connectivity 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C
Battery 5000mAh, 15W charging
Resolution 1600 x 720 pixels

 

Moto G Play 2024 Ram &  Internal Storage

Moto G Play 2024 के इस नए मोबाइल में 4GB RAM के साथ एडिशनल 2GB वर्चुअल रैम का फीचर्स मिलता है। अगर हम इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इस नए फ़ोन में आपको 64GB और 128GB का वैरिएंट देखने को मिलेगा। इसमें micro SD मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी देखने को मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 512GB तक एक्सपैंड कर सकते है |

Moto G Play 2024 Camera

Moto G Play 2024 को कंपनी ने 50MP with f/1.8 aperture, LED flash प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है। जिसमे आपको पनोरमा , पोर्ट्रेट, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, इत्यादि फीचर्स देखने को मिलेगा। फ्रंट कैमरा या सेल्फी कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में 8MP with f/2.0 aperture के साथ कैमरा मिलता है जो वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होगा और ये 1080p@30fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

Moto G Play 2024 Display

Moto G Play 2024 मोटोरोला के इस नए फ़ोन में 6.5 inches IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसमे 720 x 1600px रेजोल्यूशन और 270 ppi density मिलता है इस फ़ोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। इस मोबाइल को 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया है।

Moto G Play 2024 Battery 

Moto G Play 2024 को मोटोरोला कम्पनी नॉन रिमूवेबल 5,000mAh बैटरी के साथ भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। इस मॉडल में 15W का फ़ास्ट चार्जिंग USB Type-C के साथ देखने को मिलेगा।

Moto G Play 2024 Launch Date in India

अगर हम बात करे Moto G Play 2024 Launch Date in India के सन्दर्भ में तो अभी तक यह फ़ोन India में लांच नहीं किआ गया है और ना ही अभी मोटोरोला कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक लेख या जानकारी दी गयी है।मोबाइल टेक्नोलॉजी जगत की एक नामी वेबसाइट gsmarena की माने तो यह फ़ोन भारत में 26 जनवरी तक लांच कर दिया जायेगा।

Moto G Play 2024 Price in India

अगर दाम की बात करें तो Moto G Play (2024) को 150 डॉलर में लॉन्च किया गया है ,वो भी अमेरिका में अगर हम इंडिया की बात करे तो यह फ़ोन ₹12,500 रुपये के करीब होगा। यह कीमत न्यूज़ पोर्टल्स वेबसाइट और टेक वेबसाइट के अनुसार है।

आप इसके बारे में भी पढ़ सकते है………..https://nexttaaza.com/lava-blaze-curve-5g-launch-date/

 

Exit mobile version