Next Taaza

Most Expensive Bike In The World In 2024

क्या आप जानते है , साल 2024 की शुरुआत में Most Expensive Bike In The World in 2024 बाइकें कौन सी हैं ? जितनी तेजी से दुनिया उथल-पुथल के विशाल समुद्र में गोते लगा रही है, उतनी ही तेजी से सब कुछ बदल रहा है। अगर हम BIKES की बात करे तो Bikes की कीमत दिन प्रति दिन बदल रही है |अगर महंगी मोटरसाइकिल में आपकी दिलचस्पी है तो बहुत लाजमी है कि आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि World Most Expensive Bike कौनसी है, कैसी दिखती है, और उस मोटरसाइकिल में ऐसी क्या खासियत होगी जो उसे दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बनाती है. आम तौर पर कभी न कभी हम सभी ऐसा सोच ही लेते हैं, तो चलिए आज जान भी लेते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है. इसका नाम  क्या है तो आइये जानते है।

नवीनतम शीर्ष धारक की बात करे तो इसमें , Neiman Marcus Limited Edition Fighter  है , जो 11 मिलियन डॉलर {₹913,196,911.00} के शानदार स्तर पर है। तो इस लेख में जानते है ऐसी ही कुछ world most expensive bike के बारे में जिसके Price और feature जानकर होश उड़ जयेंगे , नीचे लिस्ट में Most Expensive Bike In The World को क्रमवार दिया गया है।

1. Neiman Marcus Limited Edition Fighter: Most Expensive Bike In The World In 2024

Neiman Marcus Limited Edition Fighter के केवल 45 ही बाजार में जारी किए गए हैं। हैरानी की बात तो यह भी है कि नीमन मार्कस कोई फुल फ्लेज्ड मोटरसाइकिल निर्माता नहीं है बल्कि लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर की एक अमेरिकी श्रृंखला है. और जब उसने इस मोटरसाइकिल को नीलानी के लिए पेश किया तो इसकी की कीमत आसमान छू गई |

एक स्ट्रीट लीगल बाइक है और 300 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ दौड़ सकती है. इसका डिजाइन बहुत ही शानदार है. इसको “इवोल्यूशन ऑफ द मशीन” कहा गया है . इसमें 120ci 45-डिग्री एयर-कूल्ड V-Twin इंजन है, जो इसे ताकतवर बनाता है. नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 91.3 , करोड़(913,196,911) रुपये की है |नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की स्पेसिफिकेशन्स दी गयी है।

Feature Description
Top Speed 300 kmph
Design ‘Evolution of the Machine’
Engine 120ci 45-degree air-cooled V-Twin engine
Power Powerful
Price $11 million (Approximately Rs 91.3 crore in Indian currency)
Auction Starting Price $110,000
Auction Final Selling Price $11 million
Price Increase Almost 100 times more than the starting price

 

2. 1949 E90 AJS Porcupine:

1949 E90 AJS Porcupine यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 58 करोड़ रुपए है. इस बाइक की साल 1949 में केवल 4 यूनिट बनाई गई थीं. इनमें से एक बाइक के सहारे लेस ग्राहम ने विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी. इस बाइक को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है, कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. इस बाइक में एलुमिनियम एलॉय के साथ बेहद दमदार इंजन है. इसकी डिजाइन देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह बाइक किसी सामान्य कार से कही ज्यादा दमदार है. 1949 E90 AJS Porcupine के बारे में कुछ डिटेल्स निचे दी गयी है।

Feature Description
Manufacturer Associated Motor Cycles (AMC)
Model AJS 500 cc Porcupine
Debut Year 1945
Engine Type Horizontal-engine
Price ₹ 58.18 Cr
Engine Capacity 497 cc
Max Power 41 kW / 55 hp @ 7600 rpm

 

3. Ecosse ES1 Spirit:

यह बाइक दुनिया की तीसरी सबसे महंगी बाइक है,यह मोटरबाइक का डिजाइन आज समय से बहुत आगे है। इसकी कीमत करीब 29 करोड़ रुपए है. इस बाइक की टॉप स्पीड 370 किमी प्रति घंटे थी. हालांकि वर्तमान में इसकी स्पीड को घटाकर 299 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस बाइक का स्विनगार्म और रियर सस्पेंसन गियसबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है. बेहद दमदार इंजन वाली यह बाइक बेहद आकर्षक डिजाइन भी की गयी है। इसे देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि यह असली बाइक है. यह सुपरबाइक दुनिया में चुनिंदा लोगों के पास ही है. इस बाइक की कुछ डिटेल्स निचे दी गयी है।

 

Feature Description
Engine Type V4, four-stroke
Power Output 200  HP (146  kW)
Torque 189.8 Nm
Top Speed 370 k m/h (230.0 mph)
Gearbox 6-speed
Model Name Ecosse Spirit ES1
Model Year 2010
Price ₹ 29.9 Cr

4 . BMS Nehmesis :

BMS Nehmesis यह दुनिया की चौथी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 24 करोड़ रुपए है. इसकी डिजाइन बेहद शानदार है. यह पावर फुल फंक्शनल वाली बाइक है, जिसमें एयर राइड सिस्टम लगा हुआ है. इसका यलो ग्लिटर 24 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है. यही कारण है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इस बाइक का इंजन भी किसी भी साधारण कार से कही ज्यादा दमदार है. इसकी दुनियाभर में कुछ यूनिट ही बनाई जाती हैं. नीचे इस बाइक के बारे में कुछ जानकारी दी गयी है।

Feature Specs
Motor Size (ci) 145ci
Paint Color(s) Gold, Orange
Seat Leather / Handtooled
Engine Yamaha Road Star 1700
Power 100 peak hp
Weight 312.072 Kg
Frame BMS custom steel
Price  ₹ 24.91 Cr

 

5 . Harley Davidson Cosmic Starship:

Harley Davidson Cosmic Starship हार्ले डेविडसन की यह बाइक दुनिया की पांचवी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. यह हार्ले-डेविडसन कॉस्मिक स्टारशिप है, जिसे मिलियन डॉलर हार्ले-डेविडसन या कलाकार जैक आर्मस्ट्रांग की बाइक के नाम से भी जाना जाता है।इस बाइक को विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट जैक आर्म स्ट्रॉन्ग ने पेन्ट किया था. यह बाइक को कॉस्मिक एक्सटेंशनलिज़्म शैली में चित्रित किया गया है। दूसरे शब्दों में, यह हॉग एक लुढ़कती, गरजती हुई कला का नमूना है, चलती हुई एक पेंटिंग है।यह बाइक दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है. हार्ले डेविडसन की अन्य बाइक भी काफी महंगी होती हैं |

You can also readhttps://nexttaaza.com/top-5-upcoming-bikes-in-india-2024/

 

Exit mobile version