Khan Sir Net Worth 2024- अपने ठेठ देसी अंदाज और मजेदार ह्यूमर्स के दम पर यूट्यूब पर 22.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर वन हैं खान सर, असली नाम आ गया सबके सामने

Khan Sir Net Worth 2024 के बारे में आपको जानना है तो इस लेख में विस्तार से समझेंगे। भारत में शिक्षा का स्तर प्राचीन काल से लेकर अब तक बहुत बदल गया है ऐसे में बढ़िया इंस्टिट्यूट से कोचिंग लेने के लिए हजारों से लेकर लाखों रुपए फीस के रूप में हमें देने पड़ते हैं. जो की दिन प्रति दिन फीस बढ़ती जा रही है. वही हमारे भारत के बिहार राज्य के एक ऐसे Sir(शिक्षक ) हैं, जो चाहते हैं कि पैसों के अभाव में कोई भी जो शिक्षा के माध्यमं से जीवन बदलना चाहता है वो , शिक्षा से वंचित ना रहे. आज हम इस लेख में आपको वायरल Khan Sir के बारे में जानकारी साझा करेंगे .बिहार के पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर के निर्देशक है खान सर .आज की लेख में हम आपको खान सर के जीवन से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देंगे और कैसे एक समय जिंदगी को अलविदा करने जा रहे खान सर, आज करोड़ो का साम्राज्य स्थापित कर दिया।आज खान सर पुरे भारत में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। यह इस मुकाम तक कैसे पहुंचे, इस बारे में भी आपको जानकारी देंगे.

Khan Sir Net Worth 2024

Khan Sir Birth

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में दिसंबर 1993 हुआ था खान सर का जन्म। एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखते हैं. इनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी अफसर है एवं इनकी माता एक कुशल ग्रहणी है. इनका एक बड़ा भाई है जो की सेना में कमांडर के पद पर तैनात है. खान सर की अध्ययन में रुचि बचपन से रही है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इन्‍होंने एमएससी तक की पढ़ाई की है .बचपन से अपने पिता को आर्मी में देखकर खान सर के भी मन में जूनून था की वो भी भारतीय आर्मी में जाये ,इसी वजह से इनके मन में देश की सेवा का जुनून रहता था। खान सर ने (NDA) का एग्जाम भी पास किया हुआ है. पर हाथ के टेढ़ा होने के कारण फिजिकल एग्जाम में यह Select नहीं हो पाए जिस वजह से इनका Army में जाने का सपना अधूरा ही रह गया. इनके अंदर देश की सेवा करने का बहुत जुनून था इसलिए उन्होंने शिक्षण कार्य को चुना और बहुत कम फीस में बच्चों को कोचिंग पढ़ाना शुरू कर दिया. खान सर के पढ़ाने की खूबी इनकी बिहारी भाषा के साथ लोकल ठेठ देशी है, जो बहुत ही प्यारी है. वह विद्यार्थियों को इसी भाषा में कठिन से कठिन कांसेप्ट समझाते हैं.

Khan Sir Real Name-

खान सर हमेशा अपने नाम की वजह से सुर्खियों में रहते है। वैसे भी इन्होने कई बार बोले है की नाम की बजाये ये कर्म में विश्वास करते है. और कहते है की वह सबसे पहले एक सच्चे भारतीय है। तमाम खबरों की माने तो खाने सर का रियल नाम फैज़ल खान है।

Khan Sir Real Name         Faisal Khan (Khan Sir)
Profession                       Teacher
Birth Date                        December 1993
Place of Birth                   Gorakhpur, UP, India
Nationality                      Indian
Education                       B.Sc., M.Sc.
Family                             Mother (Housewife), Father (Retired Naval Officer), Brother (Army Officer)
Career                             Known for unique teaching style; YouTube Channel Khan GS Research Centre
YouTube Subscribers       22.7 million

Khan Sir Net Worth 2024-

खान सर UPPSC, PCS, SSC, bank, railway, Air force, NDA, CDA, CAPF, CPO और अन्य कंपटीशन की तैयारी करवाते है । उनका ऑफिसियल एप्लीकेशन है जिसपर सभी कोर्स को ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते है ।इन कोर्सो की कीमत ना के बराबर लगभग २०० रुपये। इतना सस्ता कोर्स शायद और कोई उपलब्ध नहीं करवा पाया।

खान सर का youtube चैनल Khan GS Research Centre पर 22.7 मिलियन Subscribers है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो खान सर की नेट वर्थ 20 करोड़ तक है। आज के समय खान सर किसी सेलेब्रटी से कम नहीं है , उनको टीवी के फेमस शो कपिल शर्मा शो, KBC में बुलाया जा चूका है , यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके महीने की कमाई लगभग 15 से 20 लाख रुपये है।

You Can Also Read..https://nexttaaza.com/top10-richest-youtuber-in-india-2024-with-net-worth/

Top10 Richest Youtuber in India 2024 With Net Worth-क्या आपको पता है 2024 के सबसे अमीर यूट्यूबर्स और उनकी नेट वर्थ के बारे में, अगर नहीं तो आप सही जगह पर हो।

1 thought on “Khan Sir Net Worth 2024- अपने ठेठ देसी अंदाज और मजेदार ह्यूमर्स के दम पर यूट्यूब पर 22.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर वन हैं खान सर, असली नाम आ गया सबके सामने”

Leave a Comment