hero splendor new model में Hero splendor, splendor plus बाइक अपनी बुलेट प्रूफ विश्वसनीयता के साथ बेहतरीन माइलेज और ना के बराबर खर्चा के लिए प्रसिद्ध है। स्प्लेंडर मॉडल हीरो कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी सफलता की कहानी रही है और आज भी यह बाइक हर महीने लाखों में बेची जाती है। किसी अन्य बाइक या मोटरसाइकिल ब्रांड ने इस स्तर की सफलता अभी तक हासिल नहीं की है और शायद भविष्य में भी न कर सके।
Hero splendor–
https://www.youtube.com/watch?v=X6JckYWi4J0
साल 1994 में शुरू हुई सफलता की कहानी 2024 में भी जारी है। हीरो होंडा स्प्लेंडर या हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर, जैसा कि अब जाना जाता है, ने भारतीय बाजार में 30 + साल पूरे कर लिए हैं। यह भारत के इतिहास में silver jubilee पूरी करने वाली और लगातार क्रय विक्रय टेबल में शीर्ष पर रहने वाली और हर भारतीय के जानी पहचानी वाली बाइकों में से एक फेमस सुपर बाइक है। शुरू में हीरो और होंडा ने मिलकर स्प्लेंडर को भारत में 1994 में लॉन्च किया गया था।उस समय फेम प् चुकी बाइक जैसे की बजाज, काइनेटिक और राजदूत के प्रभुत्व वाले बाजार में हीरो होंडा स्प्लेंडर एक यूनिक बाइक थी। यह एक ऐसी बाइक है जो अपनी न्यूनतम स्टाइल और सभी के लिए व्यावहारिकता के लिए जानी जाती है । हीरो ने स्प्लेंडर के कई नए मॉडल लॉन्च किए और सभी मॉडल भारतीय बाजार में अपना एक अलग ही प्रभुत्वा स्थापित किये।
Hero Splendor Best Selling Motorcycle In India:
हीरो मोटोकॉर्प ने टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी दावेदारी बरकरार रखी हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष, 2022-23 में भी स्प्लेंडर सीरीज के दम पर हीरो ने एक बार फिर से साबित कर दिया था कि जितने टू-व्हीलर कोई कंपनी पूरे साल में बेचती है, उतने तो सिर्फ स्प्लेंडर सिर्फ महीने बिक जाते हैं। कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर को पिछले फाइनैंशियल ईयर 2022-23 में 32.55 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा। हीरो स्प्लेंडर ने होंडा सीबी शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा एक्टिवा, यामाहा एफजेड समेत कई अन्य पॉपुलर बाइक और स्कूटर को पछाड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया था ।
hero splendor new model Price-
हीरो स्प्लेंडर की कीमतें-साल 2022 से हीरो ने स्प्लेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की जिससे हीरो स्पेलेंडर के सभी वैरिएंट्स में कीमत भारतीय राज्य और उनके RTO के हिसाब से अलग अलग है। यहाँ नीचे हीरो स्पेलेंडर वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस दिया हुआ है जो की आपके राज्य के हिसाब से अलग हो सकता है।
भारतीय बाजार में Hero Splendor सीरीज की की कीमत।
Hero Splendor Plus की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 72,076 रुपये है।
Hero Super Splendor Xtec की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 83,368 रुपये है। Hero Super Splendor की एक्स शोरूम कीमत लगभग 79,118 रुपये से शुरू होती है।
Hero Splendor Plus Xtec की एक्स शोरूम कीमत लगभग 76,346 रुपये है।
Splendor Mileage-
हीरो स्पलेंडर की ऐसी क्या ऐसी खासियत हैं जो की इस मोटरसाइकिल का देश दीवाना है। अगर अपेलेंडर की माइलेज की बात करे तो कंपनी स्प्लेंडर वेरिंट्स की माइलेज लगभग 65-70 kmpl माइलेज क्लेम करती है। कही ना कही स्प्लेंडर यूजर को भी इसी के आस पास माइलेज मिलता है। एक रिपोर्ट की माने तो स्प्लेंडर एवरेज माइलेज 55-65 kmpl का बड़ी आसानी से निकल देती है।
हीरो की स्पेलेंडर की सबसे अच्छी बात इस बात का माइलेज ,लुक और परफॉर्मन्स है। इस बाइक को लेकर आप खेत खलियानो से पहाड़ो तक कही भी जा सकते है। स्प्लेंडर भारतीय किसानो की यह फेमस बाइक है। खेत में आने जाने से लेकर मंडी तक साग सब्जी इसी बाइक का ज़्यदातर इस्तेमाल किआ जाता है। इस स्प्लेंडर बाइक का उपयोग आपको हर जगह देखने को मिल जयेगा।
कुल मिलाकर यह बाइक हीरो कंपनी के द्वारा बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है और हीरो मोटोकॉर्प के लिए सबसे अधिक बिक्री स्प्लेंडर की है । भारतीयों को यह बाइक हीरो हौंडा के समय से पसंद है और यदि आप बाइक खरीदने के लिए बाजार में हैं, तो स्प्लेंडर सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। हीरो स्प्लेंडर के लिए इसका रख-रखाव और इसके पार्ट्स में कभी कोई दिक्कत ना के बराबर आती है ।
आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है। …… https://nexttaaza.com/most-expensive-bike-in-the-world-in-2024/