Budget Bikes देखने वालो के लिए साल 2024 कुछ खास होने वाला है, क्युकी Yamaha,Hero जैसी विश्वसनीय कपंनियों के साथ कुछ नयी भारतीय कंपनी भी नई bikes लांच करने वाली है , यहाँ पर ऐसे ही Best 5 Upcoming Bikes In India 2024 Under 1.5 Lakh के बारे में जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है जो की आपको इन bikes अनुमानित कीमत और launching date के बारे में पता चलेगा।
ये सभी bikes में आपको बहुत सारी खूबियां आपको मिलने वाले है, बहुत सारे फीचर बिलकुल नए है। यदि आप 2024 में Under 1. 5 Lakh में Bike खरीदने वाले है तो तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका हो सकता है क्युकी इसी बजट ही आपको महंगी Bikes वाले फीचर जैसे की डिजिटल कंसोल ,ABS और भी बहुत सारे।
1.Yamaha XSR125-Best 5 Upcoming Bikes In India 2024 Under 1.5 Lakh
ताज़ा जानकारी के अनुसार से Yamaha Upcoming Bikes 2024 की लिस्ट बहुत ही बड़ी है जिसमे से Yamaha XSR125 एक ऐसी बाइक्स है जो की Upcoming Bikes In India 2024 Under 1.5 Lakh लिस्ट में शामिल है।Yamaha XSR125 bike में आपको 124 cc का BS6 इंजन होगा जोकि 14.5 Nm टॉर्क generate करेगा। अपडेट जानकारी के हिसाब से यह bike इंडियन मार्किट के हिसाब से बनाया गया है जो 1 लीटर में 47 किलोमीटर का माइलेज देगा।
Yamaha XSR125 bike का Expected price Rs . 1.35 लाख रूपए है और यह बाइक मार्च 2024 में इंडियन मार्किट में लांच होने वाली है। Yamaha की बाइक लोगो के बीच काफी फेमस है इसलिए Yamaha XSR125 Best 5 Upcoming Bikes In India 2024 Under 1.5 Lakh के लिस्ट में अपना पहला स्थान हासिल कर पाया।
- Specification
Model – Yamaha XSR125
Starting Price – Rs 1.35 Lakh
Colors Available- 3 colors
Engine Type – 124 cc BS6
Max Power – 14.9 PS @ 10000 rpm
Max Torque – 14.5 Nm @ 8000 rpm
Brakes (Front)- Disc brakes
Brakes (Rear) – Disc brakes
Fuel Capacity – 11 Liters
Number of Gears- 6 Speed
Kerb Weight – 140 kg
Start Type- Self Start Only
Wheels Type – Alloy wheel
Launch Date – March 2024
2.Eko Tejas E-Dyroth
https://www.youtube.com/watch?v=FcSwIzSJ_qg
साल 2024 के March 2024 में लांच होने वाले इस बाइक को सोशल मीडिया पर अभी से काफी फेमस हो रहा है, यह बुलेट जैसी दिखने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है| जो एक चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज होगा।
बाइक लवर्स के लिए Eko Tejas E-Dyroth और भी खास तब बन जाती है| जब यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद 100KM/H का टॉप स्पीड मिलने वाला है | Tejas E-Dyroth कि यह Upcoming Bike का एक्सपेक्टेड price 1.30 Lakh की कीमत पर मिलने वाला है|
| Feature Specification |
—————————————————————————
Model- Eko Tejas E-Dyroth
Price Rs. – 1.30 Lakh (estimated)
Claimed Range – 150 km/charge
Battery Capacity- 4.32 KWh
Top Speed – 100 km/hr
Body Type – Electric Bikes
Starting- Push Button Start
Seat Type – Single
Speedometer- Digital
Launch Date – March 2024
3.LML Moonshot
LML Moonshot उन लोगो के लिए है, जो की एक बजट इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सोच रहे है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होगा जो की 70 km/h के टॉप स्पीड तक जा सकता है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1 Lakh rs होने वाली है। यह साल 2024 के मार्च में लांच होने वाला है.
एक एवरेज परफॉरमेंस बाइक होने एक बाद भी Nexttaaza के Best 5 Upcoming Bikes in India 2024 under 1.5 lakh के लिस्ट में 3th स्थान हासिल किया.
Model LML Moonshot
Expected Launch Date March 2024
Estimated Price (Delhi) Rs. 1 Lakh
Type Pedal E-Bike
Appearance Performance- oriented dirtbike style
Top Speed 70 km/hr (teased)
High Speed Pedelec Yes
Additional Features – 360° Camera,Photo Sensitive Headlamp
4.Hero Xtreme 200R
भारत में हीरो ब्रांड का एक अलग पहचान है इसलिए हीरो अपने ग्राहकों के लिए हर साल नयी बाइक लांच करता है। हीरो बाइक चाहने वालो के लिए साल2024 खाश होने वाला है क्यकि हीरो कंपनी Hero Xtreme 200R लांच करे वाली है। Xtreme 200R यह बाइक best 5 Upcoming Bikes in India 2024 under 1.5 lakh लिस्ट में सबसे बेहतरीन और पावरफुल है। इस बाइक का Expected Price -1 लाख 35 हज़ार रुपये है और इस बाइक का इंजन 199.6 cc का होगा
Key Highlights Specifications
——————————————-
Engine Capacity 199.6 cc
Mileage 40 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 149 kg
Fuel Tank Capacity 12.5 litres
Launch Date – March 2024
5.Husqvarna Vitpilen 125
रॉकी भाई की बाइक तो आपको ही याद होगा,अगर आप भूल गए है तो जिस बाइक के बारे में यहाँ लिखने वाला हु बिलकुल उसी तरीके की यह बाइक लांच करने वाली है March 2024 में Husqvarna Vitpilen 125 बजट बाइक लांच होने वाला है. जिसका डिज़ाइ बिलकुल नया और आकर्षित करने वाला है जो की अन्य बाइक से बिलकुल अलग है. और इसका इंजन 124.7 cc का है जो की एक हाई परफॉरमेंस बाइक होने वाली है। . कंपनी की माने तो Husqvarna Vitpilen 125 का Expected Price Rs 1 .35 Lakh रखा गया है
Specification Details
————————————————————————-
Model Husqvarna Svartpilen 125
Engine Capacity 124.7 cc
Max Power 14.5 PS @ 9250 rpm
Torque 12 Nm
Fuel Capacity 9.5 Liters
No of Gears 6-Speed
Kerb Weight 153 kg
Brakes Double Disc
ABS Single Channel
Starting Price (India) Rs . 1.35 Lakh
Launch Date March 2024
You can also read….https://nexttaaza.com/most-expensive-bike-in-the-world