5G Smartphone Under 10000 :10 हज़ार से कम बजट में भी फिट होंगे ये 4 सस्ते 5G फोन

5G Smartphone Under 10000 : 5G टेक्नोलॉजी आने के बाद ज्यादातर व्यक्ति विशेष 5G स्मार्टफोन लेना ही पसंद करते हैंअगर आप भी 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन दिक्कत होती है बजट की अगर आपका बजट 10000 भी है तो भी मैं आपको ऐसे 4 , 5G स्मार्टफोन के बारे में पता बताऊंगा जिनका प्राइस 10000 से भी कम है नया फोन खरीदने का तो मन तो करता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बजट थोड़ा कम पड़ जाता है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आप लोगों के लिए 4 बेस्ट 5Gस्मार्टफोन का आप्शन बताएंगे जो आपके बजट में होगा

 

Infinix Hot 20 5G:

infinix hot 20 5g

Infinix Hot 20 5G INFINIX कंपनी ने बजट फ़ोन खरीदने वालो के यह 5G फ़ोन लांच किया है जो की 5g smartphone under 10000 में आता है। इस फ़ोन में Display 6.60-inch HD शानदार डिस्प्ले मिलती है। इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 50 MP और 2 MP का है और रियर कैमरा 8 MP देखने को मिलेगा। इस मोबाइल का RAM 4GB, 6GB वैरिएंट्स में और इंटरनल Storage 64GB, 128GB वैरिएंट्स के साथ लांच किआ गया है।

Category Specification
Display 6.60-inch
Processor MediaTek Dimensity 810
Front Camera 8MP
Rear Camera 50MP + 2MP
RAM 4GB, 6GB
Storage 64GB, 128GB
Battery 5000mAh
OS Android v12
Performance Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
Display 6.6 inches (16.76 cm) IPS LCD, 400 PPI, 120 Hz Refresh Rate
Camera 50 MP + 0.08 MP Dual Primary Cameras with Dual LED Flash
Front Camera 8 MP
Battery 5000 mAh, Fast Charging, USB Type-C Port
OS Android 12

 

Lava Blaze 5G :5G Smartphone Under 10000

Lava Blaze 5G 

भारतीय फ़ोन निर्माता कंपनी लावा के इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है, इस दाम में आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा. एक बात और अगर आप RAM बढ़ाना चाहते है तो 3GB वर्चुअल रैम की मदद से 7GB तक बढ़ा सकते हैं. लावा के इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है.कैमरे की बात करे तो ,50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा इस फ़ोन में दिया गया है। लावा ब्लेज़ में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

 

Category Specification
RAM 4 GB
Rear Camera 50 MP + 2 MP + 0.3 MP
Internal Memory 128 GB
Processor Octa core (2.2 GHz, Dual Core ) MediaTek Dimensity 6020
OS Android v13
Display 6.56 inches (16.66 cm) IPS LCD, 267 PPI, 90 Hz Refresh Rate
Camera 50 MP + 0.08 MP Dual Primary Cameras with LED Flash
Front Camera 8 MP
Battery 5000 mAh, Fast Charging, USB Type-C Port

 

Itel P55 5G:

Itel P55 5G

इस मोबाइल फ़ोन में आपको स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर मिलता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा 50 mp led फ़्लैश के साथ मिलता है। इसका सेल्फी कैमरा 8mp का है। इस फ़ोन में कम्पनी ने दमदार बैटरी दिया है जो की 5000 mah की है। यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 128 gb का है। अगर RAM की बात करे तो इसमें 6 ,8 और 12 GB का वेरिएंट देखने को मिलेगा। इस मोबाइल के बारे में नीचे डिटेल्स दी गयी है।

Category Specification
Display 6.60-inch (720×1600)
Processor MediaTek Dimensity 6080
Front Camera 8MP
Rear Camera 50MP
RAM 8GB
Storage 128GB
Battery 5000mAh
OS Android 13

Redmi 13c:

Redmi 13c

रेडमी का यह फ़ोन 5g smartphone under 10000 के लिस्ट में है इस फ़ोन में Android v13 के साथ 6.74 inche की दमदार डिस्प्ले दिया गया है। रियर कैमरा 50MP के साथ ड्यूल कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 5000 mAh पॉवरफुल बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के यह फ़ोन कंपनी ने लांच किआ है।

Category Specification
Processor Octa core (2.2 GHz, Dual Core  MediaTek Dimensity 6100
OS Android v13
Display 6.74 inches (17.12 cm) IPS LCD, 260 PPI, 90 Hz Refresh Rate
Camera 50 MP + 0.08 MP Dual Primary Cameras with LED Flash
Front Camera 5 MP
Battery 5000 mAh, Fast Charging, USB Type-C Port
RAM 4GB, 6GB, 8GB
Storage 128GB, 256GB

 

आप यह भी पढ़ सकते है…………https://nexttaaza.com/lava-blaze-curve-5g-launch-date/

2 thoughts on “5G Smartphone Under 10000 :10 हज़ार से कम बजट में भी फिट होंगे ये 4 सस्ते 5G फोन”

  1. I do agree with all the ideas you have introduced on your post They are very convincing and will definitely work Still the posts are very short for newbies May just you please prolong them a little from subsequent time Thank you for the post.

    Reply

Leave a Comment